High Lights  प्रमुखताएँ

साथियों, आज हमारे देश में नेटवर्किंग, प्रोडक्ट डायरेक्ट सेलिंग का कार्य कोई नया नहीं रह गया हें, इस समय कई कंपनियाँ कार्यरत हें, सरकार ने कहा है कि वर्ष 2022 तक देश में रोजगार के 50 करोड़ नए रोज़गार के अवसर पैदा करने के लक्ष्य में डायरेक्ट सेलिंग कंपनियां महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में सीधी बिक्री का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। वर्ष 2003 से 2010 के दौरान इसमें 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। यह उद्योग इस समय 49,400 करोड़ रुपये का है। वर्ष 2013 तक इसके 71,500 करोड़ रुपये होने की उम्मीद हे, और आने वाले वर्षों में यह और तेज़ी से बढ़ेगा.
देश में इस समय जेबीएम परिवार, एन-मार्ट, आई एम सी, जी टी एफ एस, आर सी एम, फॉरएवर, वेस्टिज, डी-हेल्थ एण्ड केयर, एमवे इंडिया, ओरीफ्लेम, टप्परवेयर, एवन ब्यूटी प्रॉडक्ट्स, के-लिंक हेल्थकेयर, 4लाइफ ट्रेडिंग इंडिया, मैक्स न्यूयार्क लाइफ इंश्योरेंस, मोदीकेयर जैसी कई कंपनियां डायरेक्ट सेलिंग कारोबार में सक्रिय हे जिनसे करोड़ो लोग लाभावन्तित हो रहें हें.
आप भी अपने खाली समय का सदुपयोग नेटवर्किंग का कार्य अपना कर कर सकते हें व अपना और अपने देश का भविष्य उज्ज्वल कर सकते हें, इसके लिए वर्तमान में तेज़ी से पूरे देश भर में अपना डंका बजवाने वाली और अन्य कंपनियों से तुलनात्मक तौर पर सबसे ज़्यादा अच्छा, सरल और वास्तव में हर एक को कमाई देने वाला बिजनस प्लान ले कर आने वाली कंपनी "जेबीएम परिवार" JBMparivar.com  में आपका स्वागत हें.
कोई भी नेटवर्किंग कंपनी को जोइन करने से पहले आप इस कंपनी के नीचे दी गयी बिजनस प्लान की प्रमुखताएँ 'High Lights' और प्रॉडक्ट को आप उस अन्य कंपनी के प्लान और प्रॉडक्ट से ज़रूर टेली कर लें फिर निर्णय लें ताकि वास्तव में आपके फालतू समय का सदुपयोग हो और भरपूर कमाई भी हो साथ में देश हित भी सर्वोपरि हो.

 

S. No

विषय

JBM parivar

अन्य कंपनी

1

कंपनी के शरुआती प्रोडक्ट्स की संख्या

125 प्रोडक्ट्स

1 प्रोडक्ट्

2

कंपनी के शरुआती 6 माह में PUC-SHOPEE की संख्या

250 PUC-SHOPEE

1 PUC-SHOPEE

3

PUC-SHOPEE के आवेदन के साथ कंपनी में कम से कम सिक्योरिटी जमा की राशि (जिस पर कोई ब्याज देय नहीं)

0.00

10,000.00 to 25,000.00

4

PUC-SHOPEE को एवरेज मार्जिन, कमीशन %

10%

5%

5

मीटिंग प्रवेश शुल्क

किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता हें.

30 से 500 रुपये शुल्क लिया जाता हें.

6

ज़ोइनिंग शुल्क

मात्र 240 रु में मनपसंद सामान के साथ ज़ोइनिंग कर सकते हें

1500 से 3000 में थोपे गये सामान के किट से ज़ोइनिंग हो पाती हें

7

किट के सामान की बाजार में कीमत %

पूरी 100%

आधी 50% से भी कम

8

खुद की ज़ोइनिंग किट की बी वी पर खुद को आय

22%

0%

9

कमीशन सार

खरीदी के बिजनस वैल्यू का कुल 51% हिस्सा  वितरण करती है

खुद की खरीद पर : 22%

5000 to 9999 : 2%

10,000 to 19,999 : 4%

20,000 to 39,999 : 6%

40,000 to 69,999 : 8%

70,000 to 1,14,999 : 10%

1,15,000 to 1,39,999 : 12%

1,40,000 to 1,74,999 : 14%

1,75,000 and above : 16%

 

खरीदी के बिजनस वैल्यू का कुल 36% हिस्सा ही वितरण करती है

खुद की खरीद पर : 10%

5000 to 9999 : NIL

10,000 to 19,999 : 1.5%

20,000 to 39,999 : 3%

40,000 to 69,999 : 5%

70,000 to 1,14,999 : 7%

1,15,000 to 1,69,999 : 9%

1,70,000 to 2,59,999 : 11%

2,60,000 to 3,49,999 : 13%

3,50,000 and above : 15%

10

बेंक में फॅंड ट्रांसफर

1 रुपया भी कमीशन बना हो तो भी ट्रांसफर होगा

सभी कटोती काटनें के बाद कम से कम 500 रु का कमीशन जमा हो जाये तो ही फॅंड ट्रांसफर होगा

11

स्वंय की मासिक खरीद के बी वी पर परफॉर्मेंस बोनस का %

स्‍वयं की खरीदी के बी वी का 22% एवं 16% तक टीम परफॉर्मेंस बोनस, कुल 38%

स्‍वयं की खरीदी के बी वी का 10% एवं 15% तक टीम परफॉर्मेंस बोनस, कुल 25% केवल

12

हर भुगतान पर कटौती

0 रु

30 से 300 रु तक राशि अनुसार

13

हर बार कम से कम बिल की राशि

पी यू सी पर कम से कम राशि के बिल की कोई शर्त नहीं हे, आप यदि केवल 1 साबुन 10 रु. का लेंगे तो भी बिल बनजाएगा

पी यू सी पर कम से कम 100 रु. की राशि के बिल की शर्त हे, आप यदि केवल 1 साबुन 10 रु. का लेंगे तो बिल नहीं बनेगा

14

अपने मासिक बिजनस पर बन रहे कमीशन को प्राप्त करने के लिए कम से कम मासिक खरीद राशि की शर्त

5 Rs.

100 Rs.

15

लीडरशिप बोनस

ए लेग में 135000 बी वी एवं बी लेग में केवल 40000 बी वी होने पर लीडरशिप बोनस  3 फीसदी + 2000 रुपए

ए लेग में 280000 बी वी एवं बी लेग में 70000 बी वी होने पर लीडरशिप बोनस कुल 2000 रुपए केवल

16

लीडरशिप बोनस की शर्तें

लीडरशिप बोनस की स्थति में जिस माह भी पहुँचेगा उस हर माह का दिया जाएगा

लीडरशिप बोनस की स्थति में पहुँचने के पश्चात दूसरे माह में भी उसी स्थति में बने रहने पर ही दिया जाएगा और लगातार हर माह उसी स्थति में बने रहने पर ही जारी रहेगा

17

रॉयल्टी बोनस

ए लेग में 175000 बी वी एवं बी लेग में केवल 70000 - 175000 बी वी होने पर रॉयल्टी बोनस  2 – 6  फीसदी + 4000 रुपए

ए लेग में 350000 बी वी एवं बी लेग में 115000 – 350000 बी वी होने पर रॉयल्टी बोनस 2 – 6  फीसदी + 4000 रुपए

18

रॉयल्टी बोनस की शर्तें

रॉयल्टी बोनस की स्थति में जिस माह भी पहुँचेगा उस हर माह का दिया जाएगा

रॉयल्टी बोनस की स्थति में पहुँचने के पश्चात दूसरे माह में भी उसी स्थति में बने रहने पर ही दिया जाएगा और लगातार हर माह उसी स्थति में बने रहने पर ही जारी रहेगा

19

टेक्‍नीकल बोनस

दोनों लेगो में 250000 होने पर 1%, 500000 होने पर 1.5%, 1000000 होने पर 2%, 2000000 होने पर 2.5%

+

कंपनी के कुल मासिक बिजनस वोल्यूम पर 1.5% औसत आधार पर हर टेक्नीकल अचिवर के बीच डिवाइड किया जाता हें

ये बोनस आपकी मेन लेग के बी वी में से 2.5 लाख घटा कर शेष के औसत के आधार पर निकाला जाता हे

दोनों लेगो में 500000 होने पर 1%, 1000000 होने पर 1.5%, 2200000 होने पर 2%, 4800000 होने पर 2.5%

+

कंपनी के कुल मासिक बिजनस वोल्यूम पर 1.5% औसत आधार पर हर टेक्नीकल अचिवर के बीच डिवाइड किया जाता हें

ये बोनस आपकी बी लेग के बी वी में से 5 लाख घटा कर शेष के औसत के आधार पर निकाला जाता हे

20

टेक्‍नीकल बोनस की शर्तें

टेक्‍नीकल बोनस की स्थति में जिस माह भी पहुँचेगा उस हर माह का दिया जाएगा

कम से कम 2 माह किसी रॉयल्टी लेवल पर रहना हे, उसके पश्चात 1 माह 6% लेवल रॉयल्टी पर, व उसके पश्चात 1 माह में 5-5 लाख या इससे ज़्यादा का बी वी दोनो लेगो में होना चाहिये, और इन चारो माह का लक्ष्य 6 माह की अवधि मे पूर्ण हो जाना चाहिये या जब भी किसी भी 6 माह या उससे कम अवधि में ये चारों लक्ष्य पूरे होने पर ही उसकी टेक्निकल बोनस की पात्रता मानी जाएगी.

(यानि कि, न तो नौ मॅन तेल होगा न राधा नाचेगी)

21

दुर्घटना म्रत्यु अनुदान

1000 रु. या ज़्यादा की खरीद प्रति माह करने पर

नॉमिनी को 2.51 लाख की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी

हर सक्रिय डिस्ट्रीब्यूटर को कंपनी अपने परिवार का सदस्य मानती हे और किंतु-परंतु के शर्तों के जाल में नहीं उलझाती, यानी की जिस माह भी उसकी 1000 रु की खरीद होगी उस माह के लिए वह इसका पात्र होगा

नॉमिनी को 2 लाख की अनुदान राशि प्रदान की जाएगी

इसकी पात्रता लगातार 3 माह तक खरीद करने के पश्चात 4 माह से मानी जाएगी और पात्रता को जारी रखने के लिये लगातार हर माह खरीद जारी रहनी चाहिये, यदि किसी माह 1000 रु. की खरीद छूट जाती हे तो वापस 3 माह तक खरीद करने के पश्चात 4 माह से ही मानी जा सकेगी.

22

खरीद प्रोत्साहन राशि

1000 रु. या ज़्यादा की खरीद प्रति माह करने पर

कंपनी अपने इस तरह के सक्रिय, समर्पित सदस्‍य को 5100 रुपए की गारंटिड प्रोत्‍साहन राशि के लिए चुनती है, जो "प्रथम आओ, प्रथम पाओ" की स्लेब के आधार पर गारंटेड हर सक्रिय सदस्य को प्राथमिकता के आधार पर मिलता ही हे

कंपनी अपने इस तरह के डिस्ट्रीब्यूटर को 11000, 5000, 1000 रुपए की प्रोत्‍साहन राशि के लिए चुनती है, जो कि कंपनी के कुल मासिक खरीद टर्न ओवर के 4% राशि जिसमे से भी दुर्घटना म्रत्यु अनुदान में देय राशि को घटा कर शेष राशि से क्रमश 1% - 1% - 2% राशि का वितरण ड्रा (लॉटरी) आधार पर करती हे.

(वर्षो से अपने नंबर आने का इंतजार करने वाले मेहनती सदस्य तो इस सिस्टम में इंतजार ही करते रह जाते हे और कल परसों आने वाले का नंबर ड्रा में आ जाता हे)

23

खरीद प्रोत्साहन राशि की शर्तें

 

"प्रथम आओ, प्रथम पाओ" की स्लेब के आधार पर गारंटेड हर सक्रिय सदस्य को प्राथमिकता के आधार पर मिलता ही हे

उल-जुलुल शर्तें नहीं थोपी जाती हें

इसकी पात्रता लगातार 3 माह तक खरीद करने के पश्चात 4 माह से मानी जाएगी और पात्रता को जारी रखने के लिये लगातार हर माह खरीद जारी रहनी चाहिये, यदि किसी माह 1000 रु. की खरीद छूट जाती हे तो वापस 3 माह तक खरीद करने के पश्चात 4 माह से ही मानी जा सकेगी

 

 

भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ते "जेबीएम परिवार" के सबसे तेज़ी से बढ़ते "हमारे ग्रुप" में आप ऑन-लाईन बड़ी ही आसानी से शामिल हो सकते हें, हमारे ग्रुप में कश्मीर से ले कर कन्याकुमारी तक पूरे देश के हर राज्य, शहर, गाँव से नेटवर्कर्स जोइनिन्ग ले रहे हे, अंत हमारे ग्रुप मे जुड़ कर आप बड़ा लेवल, पिन जल्दी अचिव कर सकते हें.

ऑन-लाईन ज़ोइनिंग के लिये आप क्रपया इस लिंक को क्लिक करें. or Call to M No 07597949128 (no miss call please)


https://jbmparivar.webnode.com/online-joining/
 

 

दोस्तों, यदि आप अपने शहर, गाँव, कस्बे में JBM PARIVAR की शॉपी लेना चाहतें हें, या आप अन्य कोई दुकान, पी यू सी, PUC, SP, BAZAAR चला रहे हें और साथ ही जे बी एम की शॉपी का कार्य भी करना चाहते हें तो देर न करें, इस सुनहरे, अति-लाभप्रद अवसर को अपने हाथ से ना जाने दे, आज ही तुरंत हमारे से संपर्क करें M No 07597949128, e-mail: jbmjoining@gmail.com

 

एक कंपनी की करीब 300 PUC वालों ने JBM PARIVAR की शॉपी भी ले ली हे और रोज नये आवेदन आ रहे हें.