जेबीएम परिवार प्‍लान एवं कमिशन वितरण

18/01/2012 06:08

जेबीएम परिवार का सदस्‍य बनने के लिए 220 रुपए कीमत तक की कोई वस्‍तु या 110 बीवी की खरीददारी करनी जरूरी है। खरीददारी के अलावा आपको 20 रुपए सदस्‍यता सक्रिय चार्ज देना होता है, सिर्फ एक बार।

आपको अपनी बी लेग शुरू करने से पहले अपनी ए लेग में बीस लोग बतौर प्रपोजर जोड़ने पड़ेंगे, तभी जाकर आपको कंपनी आप सक्रिय सदस्‍य मानते हुए बी लेग खोलने की अनुमति देगी।

प्रत्‍येक माह 1000 रुपए की खरीददारी करने वाले सदस्‍यों को कंपनी अपने समर्पित सदस्‍य मानती हुई, 5100 रुपए की गारंटिड प्रोत्‍साहन राशि के लिए चुनती है। इसके अतिरिक्‍त 251000 रुपए दुर्घटनामृत्‍यु बीमा की सुविधा उपलब्‍ध करती है।

कमिशन सार


स्‍वयं की खरीदी के बिजनस वैल्‍यू का 22 फीसदी एवं 16 फीसदी तक परफामेंस बोनस, जो समूह की खरीददारी करने से बनता है।

लीडरशिप पहुंचने पर कंपनी आपको तीन फीसदी बोनस, रॉल्‍यटी पहुंचने पर कंपनी आप को 6 फीसदी बोनस एवं टेक्‍नीकल पहुंचने पर 3 फीसदी बोनस प्रदान करती है।

कुल मिलाकर कंपनी खरीदी के बिजनस वैल्‍यू का 51 फीसदी हिस्‍सा वितरण करती है।

लीडरशिप के लिए ए लेग में 135000 बिजनस वैल्‍यू एवं बी लेग में केवल 40000 बिजनस वैल्‍यू लीडरशिप बोनस 3 फीसदी एवं 2000 रुपए अतिरिक्‍त कमिश्‍न स्‍लेब बिजनस वैल्‍यू आधारित प्रदान करती है।

रॉयल्‍टी पहुंचने पर कंपनी बिजनस वैल्‍यू का रॉयल्‍टी बोनस 2 से 6 फीसदी एवं 4000 रुपए अतिरिक्‍त  प्रदान करती है।

कमिश्‍न स्‍लेब बिजनस वैल्‍यू आधारित