पहचान पत्र के बिना नहीं होगी ज्‍वॉइनिंग

19/01/2012 06:17

एमएलएम सिस्‍टम के तहत काम करने वाली कंपनियों ने जो पहल आज तक नहीं की थी, वह पहल जेबीएम परिवार करने जा रहा है। इस पहल के तहत जेबीएम परिवार का सदस्‍य बनते वक्‍त व्‍यक्‍ित को अपना पहचान पत्र क्रमांक दर्ज करवाना होगा, ताकि एक ही व्‍यक्‍ित अलग अलग जगह से ज्‍वाइनिंग न ले सके और सिस्‍टम को न बिगाड़ सके। परिवार के वरिष्‍ठ सदस्‍यों ने बताया कि कंपनी यह कदम इसलिए उठाने जा रही है ताकि किसी भी जेबीएम परिवार सदस्‍य की मेहनत बेकार न जाए, क्‍योंकि दूसरी कंपनियों में कुछ व्‍यक्‍ित अपने स्‍वार्थ के लिए दूसरों की डाउनलाइन तोड़ने की फिराक में रहते हैं और यह प्रथा हमारे परिवार में शुरू न हो सके। नए सदस्‍य अपने पहचान पत्र की नकल शॉपी होल्‍डर एवं अपनी अपलाइन को सुपुर्द कर सकते हैं। इसके अलावा बहुत जल्‍द ऑनलाइन ज्‍वाइनिंग फार्म के भीतर ही ब्राउज कर दस्‍तावेज अपलोड करने की व्‍यवस्‍था भी उपलब्‍ध हो जाएगी। जानकारी देने हेतु संपर्क करें 07597949128